Daily
Large
सोमवार, 2 दिसम्बर, 2024 तदनुसार मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष (2081) प्रतिपदा/द्वितीया अनचाहे स्तर पर कामकाज में बढऩा पड़ रहा है तो खुद को रोके। गृहस्थ पक्ष के साथ संवाद कौशल बनाकर रखे। कामकाज में भय से दूर रहकर आगे बढऩे की जरूरत रहेगी। रक्त संबंधी विकारों से संभले। गृहस्थ और संतान पक्ष के साथ सकारात्मकता बनाकर रखे। आध्यात्मिक प्रगति है।
Monthly
Large
जून, 2024 का मासिक राशिफल
ग्रह गोचरीय व्यवस्थाएं परिवर्तनशील होती हैं। जून माह में आप किस तरह की योजना को लेकर चल रहे हैं और ग्रहीय व्यवस्थाएं क्या निरूपण दिखा रही है। इन परिवर्तन के साथ जीवन को कैसे जोड़ा जा सकता है, इसका समग्र चर्चा वृत्तांत यहां 12 ही भावों के अनुसार दिया जा रहा है, जिसके अनुसार आप अपनी योजनाओं को उसी अनुरूप अपनाकर चलने वाले हो सकते हैं। प्रथम भाव : मन में हतोत्साहित करने वाली स्थितियां थी, वो अब हट रही है। परिवर्तन सामने आ सकते हैं, जिन्हें स्वीकार करने के अलावा कोई अवस्था नहीं है, वहां व्यवस्थित आगे बढऩे से बेहतरी रहेगी। आजीविका का नया माध्यम विकसित करने के लिहाजा ये समय प्रभावी तौर पर गतिशीलता बढ़ा रहा है। भीतर की शीतलता को बनाकर रखने वाले रहेंगे। द्वितीय भाव : व्यापारिक जीवन में इस महीने धनागमन में तीव्रता में कमी रह सकती है, परन्तु लम्बे समय अवधि के लिहाजा बेहतरी रह सकती है। गृहस्थ और परिवार पक्ष के साथ कम्युनिकेशन में गेप नहीं आने पाए, अन्यथा दुविधाएं आ सकती है। मार्केटिंग संबंधी कामकाज में मीटिंग में आपको अपनी बात खुलकर रखने की जरूरत रहेगी। अटके हुए रुपये पैसे के लिहाजा 14 जून के बाद कुछ संकेत आ सकते हैं। तृतीय भाव : नेटिव प्लेस के साथ जुड़कर कामकाज की शुरुआत के लिहाजा बेहतरी है। मैन्यूफैक्चिरिंग और मशीनरी संबंधित कामकाज में मुखर होकर संकेत सामने आने वाले रहेंगे। चतुर्थ भाव : पुरानी जमीन संबंधी निर्णय के साथ आगे बढऩे के लिहाजा सहयोग की गतिििवधि निर्मित होती चली जाएगी। माता के स्वास्थ्य को लेकर स्थिरगामिता रहेगी। एजेंसी लाइन संबंधी कामकाज की शुरुआत के लिहाजा ये अंतराल बेहतरी देने वाला रहेगा। सर्विस इंडस्ट्री और कंस्ट्रक्शन संबंधी कामकाज में जल्दबाजी में निर्णय लेने से बचे। पंचम भाव : शिक्षा संबंधी स्तर पर डिस्ट्रेक्शन रह सकते हैं, संभले। औषध विभाग में बेहतरी के संकेत है। शेयर मार्केट संबंधी कामकाज में पूरे महीने जल्दबाजी रखने से बचियेगा। किसी संबंध में चल रहे हैं, वहां जितना शांत चित्त रहकर बढऩे से व्यवस्थित रहेंगे। किसी के साथ जुड़कर कामकाज के लिहाजा थोड़ा रुककर चले। षष्ठ भाव : फाइनेंसियल बर्डन बढ़ाने से इस महीने बचियेगा, विशेषकर 25 जून तक के समय तक। शल्य चिकित्सा की ओर जाने के लिहाजा बेहतरी रहेगी। एक्सपोर्ट संबंधी कामकाज में संभलकर चले। सप्तम भाव : व्यापारिक जीवन में भीतर का बोध सपोर्ट करने वाला रहेगा। इवेंट मैनेजमेंट और हैंडी क्राफ्ट संबंधी कामकाज में पशोपेश को हटाकर बढऩे वाले रहेंगे। गृहस्थ पक्ष के साथ कामकाज की शुरुआत के लिहाजा भी बेहतरी बनी रहेगी। व्यापारिक साझेदारी में अपनी बात स्पष्ट रखकर आगे बढ़े। अष्टम भाव : विदेश संबंधी कामकाज में वृद्धि है। समस्याएं सता रही थी, वो अब धीरे धीरे दूर होगी। हुनर संबंधी स्तर पर बेहतरी बनी हुई है। वीजा संबंधी दिक्कत में धीमेपन के साथ चले। आकस्मिक धन लाभ की स्थितियां बन सकती है। नवम भाव : आध्यात्मिक धारा में कमी है। उच्च शिक्षा संबंधी स्तर पर डिस्ट्रेक्शन आ सकते हैं, संभले। ध्यान की ओर बढऩा चाहते हैं वहां डिस्ट्रेक्शन आ सकते हैं, संभले। दशम भाव : इच्छाशक्ति साथ बनाकर रखियेगा। जो भी कार्य सामने आ गया है वहां आलस्य नहीं रहे, इस पर गौर करे। खुद को मैनेज करके चलने से बेहतरी पाने वाले रहेंगे। सोलर संबंधी कामकाज में जल्दबाजी अपनाने से बचियेगा। एकादश भाव : पुण्य फलों के उदय की अवस्था रहेगी। भाग्य के सहयोग के बिना कार्य पूर्ण नहीं हो सकते वहां सहयोग की प्रतिध्वनि रहेगी। द्वादश भाव : रेस्टोरेंट संबंधी कामकाज में चमक-दमक बढ़ाने के लिहाजा आगे बढ़ा जा सकता है।
Yearly
Large
वृश्चिक : वर्ष 2024 का वार्षिक राशिफल
वर्ष 2024 का वार्षिक राशिफल नव वर्ष की शुभकामनाएं ग्रह गोचरीय व्यवस्थाएं परिवर्तनशील होती हैं। वर्ष 2024 में आप किस तरह की योजना को लेकर चल रहे हैं और ग्रहीय व्यवस्थाएं क्या निरूपण दिखा रही है। वर्ष के कौन से महीनों में आपके लिए ग्रहीय व्यवस्थाएं क्या संकेत दे रही है, उनको समझकर इन परिवर्तन के साथ जीवन को कैसे जोड़ा जा सकता है, इसका समग्र चर्चा वृत्तांत यहां 12 ही भावों के अनुसार दिया जा रहा है, जिसके अनुसार आप अपनी योजनाओं को उसी अनुरूप अपनाकर चलने वाले हो सकते हैं। प्रथम भाव : स्थायित्व के साथ निर्णय ले पाएंगे। देरी कार्यों में हो सकती है, वहां झुंझलाहट से बचे। इंटरव्यू की एप्रोच में तनाव नहीं रखे, इंतजार करने में परिपक्वता रखे। व्यापारिक जीवन में शुरुआती चार महीनों में सबसे पहले ऋण मुक्त होने का प्रयास करे। ले आफ जैसी चिंताएं सता रही थी, अब धीरे-धीरे ही कम होने वाली रहेगी। जो निर्णय ले लिए हैं धीरे-धीरे ही सही सफलता मिलने वाली रहेगी। छोटी छोटी बातों में घबराहटों से संभलकर चलने की जरूरत है। व्यक्तित्व में शालीनता है, धैर्य के साथ चलने से सफलता रहेगी। द्वितीय भाव : पारिवारिक स्तर के साथ, धनागमन के साथ, वाणी संबंधी कामकाज में स्थितियां इतनी बेहतर नहीं कही जा सकती है। संघर्ष सामने रह सकते है। पारिवारिक जनों के साथ सहृदयता बनाकर रखे। अहमवादिता का शिकार होने से बचे। रियेक्शन लैस होने से सफलता मिलने वाली रहेगी। पैतृक संबंधी विवाद में धीमापन रखे। अपनों को अपनाने के लिए झुककर चलना बेहतर रहेगा। धनागमन में तो वृद्धि है,परन्तु कुछ संघर्ष रह सकते हैं। तृतीय भाव : नेटिव प्लेस के साथ कामकाज की शुरुआत का अवसर मिलता है तो स्थिरवादी होकर बढ़ सकते हैं। जाब में प्रमोशन नहीं मिल रही है और परिवर्तन की ओर जाना है तो बढ़ा जा सकता है। भाइयों और मित्रों के साथ कार्य की शुरुआत करनी है तो ये समय तीव्रगामी और बेहतरी दे रहा है। यात्राएं इस वर्ष थकाने वाली रह सकती है। चतुर्थ भाव : शश योग निर्मित हो रहा है। रियल स्टेट संबंधी कामकाज में आगे बढऩे वाले रहेंगे। कंस्ट्रक्शन संबंधी कामकाज में बाधा नहीं है। कमीशन और स्थायित्व संबंधी कामकाज में स्थिरता के साथ लाभ मिलने वाला रहेगा। बारम्बार परिवर्तन से बचे। माता के स्वास्थ्य में प्रोपर ट्रीटमेंट के साथ चलने की जरूरत रहेगी। पुरानी जमीन संबंधी स्थितियों में बड़े लाभ मिल सकते हैं। पंचम भाव : शेयर मार्केट संबंधी कामकाज में शुरुआती चार महीनों में जल्दबाजी ठीक नहीं है। संतान पक्ष के साथ वैचारिक विद्रोह आ सकते हैं। बदलाव बेहतरी के लिए हो वहां गतिमान रह सकते हैं। शिक्षा संबंधी स्थितियों में दिक्कतें थी, वहां अगले चार महीने अभी भी दिक्कतें है। क्षमताएं सहयोग दे रही है, परन्तु उनको पहचानने में समय लग सकता है। षष्ठ भाव : पेट संबंधी तकलीफ से संभले। फाइनेंसियल बर्डन बने हुए हैं उसे कम करके आगे बढऩे का प्रयास करे। वसा संबंधी रोगों से संभलेे। मोटापे में वृद्धि नहीं हो, इसका ध्यान रखे। शत्रु पक्ष हावी नहीं है। सप्तम भाव : फैशन टेक्नोलाजी डिजाइनिंग संबंधी कामकाज में शुरुआत से ही विशेष से अद्भुत स्थितियां ला रहा है। गृहस्थ पक्ष के साथ संवाद कौशल बनाकर चले। बड़े निर्णय के लिहाजा गृहस्थ पक्ष की सकारात्मकता बनी रहेगी। अष्टम भाव : रिसर्च संबंधी कामकाज में सजगता के साथ चलने वाले रहेंगे। डेटा साइंसेज में अनुशासित होकर चले। जो भी कार्य हाथ में ले लिया है वहां अंतिम सिरे तक निभाव तक चले। शुरुआती स्तर से ही योजनाबद्ध तरीके से चलने वाले रहेंगे। नवम भाव : आध्यात्मिक प्रगति कम है। मेडिकल फील्ड में उच्च शिक्षा की ओर बढऩे के लिहाजा फरवरी मार्च का महीना बेहतर कहा जाएगा। दशम भाव : आजीविका प्रबलतम वेग के साथ है। पिता के साथ संबंधों में उतार चढ़ाव से हटकर स्थायित्व देख पाएंगे। आजीविका का माध्यम विकसित करने के लिहाजा क्रमबद्ध सिरे रहने वाले रहेंगे। खुद को मैनेज करने में अनुशासित रहेंगे। एकादश भाव : आर्थिक सम्प्रेषण के साथ व्यवस्थित अवस्थाएं देख पाएंगे। पुण्य फलों की स्थितियां निस्वार्थ भाव से किए गए कर्म साथ मौजूद है। द्वादश भाव : खर्चों पर नियंत्रण रख पाएंगे। विदेश संबंधी कामकाज में वृद्धि रहेगी, जिससे क्रमबद्ध होकर आगे बढऩे वाले रहेंगे।